मुख्य समाचार
भीम आर्मी छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश आजाद जी के नेतृत्व में “बहुजन जागो पैदल मार्च” जारी….
जय जोहार इंडिया TV

प्रदेश के सबसे तेज न्यूज नेटवर्क “””जय जोहार इंडिया TV
भीम आर्मी छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश आजाद जी के नेतृत्व में “बहुजन जागो पैदल मार्च” जारी….
दिनाँक 06/01/2024 जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के ब्लॉक सारंगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत उलखार, ग्राम सुन्द्रभाठा, ग्राम नकाइनटार, ग्राम पंचायत पचपेड़ी, ग्राम पंचायत डूमरडीह सहित सभी गांवों में पैदल मार्च कर भारतीय संविधान के जो मौलिक अधिकार है एवं मूल कर्तव्य की जानकारी जानकारी देते हुए , संविधान कि रक्षा सुरक्षा की जानकारी दिए l साथ ही मान्यवर शाहब कांसीराम जी के द्वारा समाज कल्याण के लिए जिस तरह उन्होंने लोगों में सामाजिक और राजनीति चेतना लाए , उसे समाज में जाकर बताने और कांसीराम जी के संघर्ष को बताकर समाज को जागरुक करने का कार्य किए l
और भीम आर्मी में जुड़ने के लिए गांव के लोगो से अपील किए l

