मुख्य समाचार
ग्राम कीदा सभी शासकीय भवन में हर्षउल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया…..जनप्रतिनिधि साथ ग्राम प्रमुखों रहे उपस्थित….बच्चो ने किया कई सांस्कृतिक कार्यक्रम…..
Jai Johar India TV न्यूज

सबसे तेज न्यूज नेटवर्क jai johar India TV न्यूज
ग्राम कीदा सभी शासकीय भवन में हर्षउल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया…..जनप्रतिनिधि साथ ग्राम प्रमुखों रहे उपस्थित….बच्चो ने किया कई सांस्कृतिक कार्यक्रम…..
रायगढ़/धरमजयगढ़ /कीदा:- देश में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
आयोजित कार्यक्रम के अतिथि प्रेम गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता साथ ही विजय कुमार राठिया सरपंच उप सरपंच टोकेश राठिया ,ग्राम पंचायत के सभी पंच एवम्का ग्राम प्रमुखों द्वारा पूजा अर्चना किया गया ततपश्चात राष्ट्रीय ध्वजरोहण कर राष्ट्रीय गीत गायन किया गया ।।
फिर स्कूल शिक्षक/शिक्षिका के अगुवाई में जय हिंद जय भारत माता जय जवान जय किसान एवम् राष्ट्रीय गीत के साथ पूरे ग्राम में भ्रमण किया गया।
फिर स्कूल के बच्चो द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई सभी ग्रामीणों ने आनंद लेते हुए कई बच्चों के उपहार भी दिए।
आयुर्वेद औषधालय आयुर्वेद ग्राम के डॉक्टर मोहित राठिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नर्स लक्ष्मीसिंग, योगा शिक्षिका कु.अनिमा कुजूर ,माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक खालको प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक सुखनाथ राठिया, साथ पुरी शिक्षक शिक्षिका एवम् आंगनबाड़ी कार्यकताओं मौजूद रहे।।

