मुख्य समाचार
एसईसीएल आवासीय परिसर से मंच का शेड गायब प्रबंधन को जानकारी नही
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल

जय जोहार इंडिया TV सबसे तेज न्यूज पोर्टल
एसईसीएल आवासीय परिसर से मंच का शेड गायब प्रबंधन को जानकारी नही
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com रायगढ़ /धरमजयगढ़/छाल:- एडू – एसईसीएल कालोनी नवापारा छाल के आवासीय कालोनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम, गणेश पूजा जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए एसईसीएल प्रबंधन द्वारा आवासीय परिसर के हृदय स्थल में मंच का निर्माण कराया गया था जहां सार्वजनिक कार्यक्रम होते रहते हैं l
एसईसीएल के ह्रदयस्थल में बने मंच के शेड को उतारकर रख लिया गया है जिसकी जानकारी एसईसीएल प्रबंधन को ना हो ये बात समझ से परे है या फिर कोई सुध लेना ही नहीं चाहते, वहीँ कालोनी में निवासरत लोगो का कहना है की एसईसीएल से सेवानिवृत्ति हुए कर्मचारी, एटक यूनियन के महामंत्री रामायण कुलदीप का मकान इस मंच के पीछे छीप जा रहा था शेड की वजह से दिख नही रहा था जिसकी वजह से रामायण कुलदीप द्वारा शेड को बिना किसी को सूचना दिए निकाल दिया गया है ताकि उनका मकान दिखाई दे वहीं मकान के सामने एटक यूनियन का कार्यालय भी है मकान को अभी हाल ही में शेड उतारने के बाद पेंट भी कराया गया है, अभी भी वर्तमान में रामायण कुलदीप संगठन में है ।
आपको बतादे कि कोल इंडिया के नियमानुसार रिटायर होने पर उनके पीएफ और ग्रेजुवेटी का पैसा तभी कर्मचारियो दिया जाता है जब कर्मचारी द्वारा एसईसीएल का मकान खाली किया गया हो, प्राप्त जानकारी के अनुसार रामायण कुलदीप अभी भी नवापारा स्थित एसईसीएल के आवासीय कालोनी में एम.77, एम.78 में कब्जा करके दोनो मकान को अपने पास रखे है, जिसके बाद भी एसईसीएल के अधिकारियों द्वारा यहां ट्रेड यूनियन के नेता के साथ मिलीभगत करके उनका पूरा पैसा दे दिया गया है जो की कोल इंडिया के नियम के खिलाफ है।
वहीँ रामायण कुलदीप यूनियन का सदस्य होने के कारण कालोनी वाले शिकायत करने में हिचकिचा रहे है और उनका कहना है कि जब रामायण कुलदीप जब सेवानिवृत्ति हो गये है और खुलेआम 23 फरवरी को दिन में शेड को निकाल रहे थे तो किसी ने उन्हें रोकने की हिम्मत नही की और आज सप्ताह भर गुजर जाने के बाद भी कोई देखने नही आया l रामायण कुलदीप द्वारा गणेश भक्तो के धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाते हुए अपने मकान की सुंदरता को दिखाने के लिए कालोनी के हृदय स्थल में बने मंच के शेड को निकाला गया है जिससे लोगो में काफी आक्रोश व्याप्त है l
नवीन साहू (सिविल अभियंता छाल उपक्षेत्र) – मेरे द्वारा आपकी जानकारी देने पर जाकर मौके में देखा गया तो वहा मंच शेड गायब था आसपास के लोगों को भी शेड कब निकला किसी को जानकारी नही है फिर भी मैं अपने स्तर से पता लगा रहा हूं की शेड को कौन उतारा है और कहा रखा गया है ।।

