मुख्य समाचार
ठाकुरदेव ट्रस्ट एवं RKVS छग के द्वारा राठिया महिला सशक्तिकरण एवं उद्यमिता प्रोत्साहन विषय पर संगोष्ठी एवं महिला मिलन समारोह का आयोजन
देश विदेश के खबर के लिए बने रहे हमारे साथ

जय जोहार इंडिया TV पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
ठाकुरदेव ट्रस्ट एवं RKVS छग के द्वारा राठिया महिला सशक्तिकरण एवं उद्यमिता प्रोत्साहन विषय पर संगोष्ठी एवं महिला मिलन समारोह का आयोजन
अजय राठिया की रिपोर्ट (बिछिनारा)
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल jaijoharindiatv.com धरमजयगढ़:- रायगढ़/धरमजयगढ़ दिनांक 08 मार्च 2024 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर राठिया सामुदायिक भवन जेलपारा धरमजयगढ़ में राठिया महिला प्रकोष्ठ( RMP) ठाकुरदेव ट्रस्ट एवं RKVS छत्तीसगढ़ के द्वारा राठिया महिला सशक्तिकरण एवं उद्यमिता प्रोत्साहन विषय पर संगोष्ठी एवं महिला मिलन समारोह का आयोजन किया गया,
जिसमें कंवर समाज के गर्भवती महिलाओं को सुपोषण एवं स्वस्थ तथा सुरक्षित जच्चा-बच्चा के लिए उपस्थित सदस्यों द्वारा स्वस्थ खानपान, रहन-सहन, गर्भकाल में अच्छे विचार के साथ-साथ स्वच्छता संदेश तथा पोषण दान (फूड टोकरी दान)कर आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित RMP मेंबर सर्व श्रीमती सरिता राठिया शिक्षिका भालूमार ग्रुप कैप्टन,सूरजमती राठिया शिक्षिका बरकसपाली तमनार ,भगवती राठिया शिक्षिका लैलूंगा,पूनम राठिया शिक्षिका लैलूंगा,भावना राठिया स.चि.अ. कोरकोमा,तारा राठिया शिक्षिका धरमजयगढ़,अंजु राठिया शिक्षिका धरमजयगढ़, शशिकला राठिया शिक्षिका नवापारा छाल, श्याम राठिया धरमजयगढ़ एवं अन्य RMP मेंबर।
विशेष सहयोग:-
सर्वश्री डॉ.श्रीराम राठिया धरमजयगढ़ डॉ.हेमन्त राठिया धरमजयगढ़,भीषम राठिया स्वास्थ्य विभाग करतला,कुमार राठिया कोरकोमा,अमरु राठिया धरमजयगढ़,ऋषि राठिया सिमकेदा, निरंजन राठिया धरमजयगढ़,नवरतन राठिया धरमजयगढ़, लीला प्रसाद राठिया नवापारा छाल एवं अन्य सगाजन।

