मुख्य समाचार
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर नगर लोहारदा कृषि उपज मंडी में बैठक हुई संपन्न
मध्यप्रदेश,

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर नगर लोहारदा कृषि उपज मंडी में बैठक हुई संपन्न
विक्की वरिया की लेख
जय जोहार इंडिया TV सर्व आदिवासी समाज के लोग बैठक में मौजूद रहे सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि नगर कांटाफोड़ मैं बड़े धूमधाम से 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस एवं संस्कृति कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा साथ ही सर्व सहमति से आयोजन समिति बनाई गई जिसमें समिति संरक्षण
द्वारका प्रसाद उईके कैलाश अमोदिया सुमित कलम जयनारायण धुर्वे रंजीत भिलाला टोडर सिंह परते शैलेंद्र धुर्वे अनिता अलावा
कार्यक्रम अध्यक्ष अर्जुन इवने
उपाध्यक पूनम महुडिया सुशील टोटे सचिव हरिकेश कलम आकाश धुर्वे कृष्णा मस्कोले
कोषाअध्यक राधेश्याम सल्लाम लक्ष्मी बछानिया
कार्यवाहक अध्यक्ष
करण नागवेल बनाया गया बैठक में आदिवासी समाज के सभी लोग उपस्थित रहे।।

