मुख्य समाचार
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर अंतिम सभा बैठक संपन्न हुईं
मध्यप्रदेश

अर्जुन सारसर की लेख- रिपोर्ट , जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर अंतिम सभा बैठक संपन्न हुईं
जय जोहार इंडिया TV
4,अगस्त,2024, रविवार
श्री गणेश पैलेस बनखेड़ी- पिपरिया रोड -जिला नर्मदा पुरम (मप्र ) 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाने पर आज विशेष रूप से चर्चा किया गया, बाहर से आए सभी सैकड़ो सगाजन आदिवासी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी जोरों से धूम -धाम से मनाने की पूरी तैयारी की गई सब अपने -अपने विचार प्रस्ताव पेस किए, बैठक में मुख्यतः आए सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी सचिव सरपंच पार्षद सभा मे आए
हमारे राज दरबार उमरधा से महेंद्र प्रताप जूदेव ज़ी, संभाग्य अध्यक्ष राजेश जी उइके, पार्षद माखन सिंह इमने, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन सारसर, एवं सभी अतिथिगण उपस्थित रहे, कृष्णा धुर्वे, शिवम उइके,भूपेंद्र उइके जी,विक्की, मनिष सरयाम, नगेन्द्र जि मशकोले अर्जुन अहिके, मनोज उइके, राजकुमार इर्पाचे रविन्द्र साह उइके,एवम् सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।।

