मुख्य समाचार
खार पंचायत के सरपंच पद की प्रत्याशी गुलापी/राम भगत को मिल रहा लोगों का अपार समर्थन
छत्तीसगढ

खार पंचायत के सरपंच पद की प्रत्याशी गुलापी/राम भगत को मिल रहा लोगों का अपार समर्थन
शशि सिदार कि खास लेख/जय जोहार इंडिया TV/रायगढ़/लैलूंगा/ खार पंचायत के जनता की पुकार को सुनकर सरपंच पद पर प्रत्याशी प्रस्तुत किया है, जनता सेवक के रूप में उभरते हुए गुलापी/राम भगत,चौक चौराहा में पहला नाम, गुलापी के पति राम भगत के सामने आने वाली बयान से ग्रामीण भी सुन कर रह जायेंगे प्रसन्न, राम भगत कि कहे अनुशार ग्राम पंचायत के शासन की योजनाओं से कोशों दूर नजर आती दिख रही है,विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन से लोगों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर जनता कि आशीर्वाद लेकर उनकी नेता नहीं सेवक बनकर कार्य करने के लिए राय रखी है,चुनाव मैदान में कदम आगे बढ़ाई है, उन्होने ये भी कहा कि खार पंचायत के वार्ड क्रमांक 05 में एक आगनवाड़ी निर्माण में भारी भ्रष्टाचारी नजर आ रहे,पूर्व सरपंच की मनमानी रवैया अपनाया है 05 वर्ष कि कार्यकाल में पूर्व सरपंच एक आंगनबाड़ी निर्माण ना कर पाना कार्य को अधूरा छोड़ दिया है इससे सबसे बडा सवाल खडा होता है?बच्चे के भविष्य के साथ खेलवाड़ करने का आरोप लगाया,और जानता कि आशीर्वाद रही तो मुझे मौका देगी, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जनता की आस लगाए बैठे गुलापी/राम भगत, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए गांव कि जनता प्रथम श्रेणी महिला सरपंच बनाना किसे चुनेगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा

