मुख्य समाचार

आज का राशि 6 जून दिन गुरुवार 2024 जाने आपकी राशि फल में क्या है

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क 

आज का राशि 6 जून दिन गुरुवार 2024 जाने आपकी राशि फल में क्या है

 

╔═══════════════╗

        li.आज-का-राशिफल.li

╚═══════════════╝

*ᴷᵘⁿᵈˡⁱ ᵒⁿˡⁱⁿᵉ ⁹⁸⁶⁰²⁹⁸⁰⁹⁴ * ⁸⁷⁹⁰⁴⁶⁶¹⁹⁴*

 

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क 

मेष राशि

आज का दिन धन और कुटुंब परिवार के लिए अच्छा लग रहा है छोटे छोटे लाभ होने से दिन में अच्छा लगेगा बड़ा लाभ पाने के लिए प्रयास सफल हो जायेगे कुछ अच्छा या ख़ुशी बढाने वाली कोई बात हो सकती है घर परिवार का माहोल सुखद रहेगा.

वृषभ राशि

आज का दिन अच्छा रहेगा शानदार रहेगा आपकी ही राशी में चंद्रमा के कारन पूरा दिन अच्छा रहेगा आज आप अपने काम में पूरा ध्यान दे शाम होते होते सफलता और लाभ दोनों आपके पास होंगे मित्रो का और परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा कोई शुभ काम में भाग ले सकते है.

मिथुन राशि

आज का दिन चिन्ताकारक लग रहा है किसी नए काम की शुरुवात न करे जितने खर्चे आपके फालतू है उनको रोकना जरुरी है नहीं तो आगे समस्या हो सकती है आज आप कर्जे को लेकर थोडा चिंतित हो सकते है मित्र भी समय पर साथ नहीं देगे.

कर्क राशि

आज का दिन अच्छा है शानदार सफलता लिए हुए भी है आज आपका आय से सम्बंधित स्थान पर लाभ अच्छा रहेगा आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी यात्रा के योग भी है कोई भी व्यापारिक यात्रा शुभ और सफल होगी परिवार में भी सुखद वातावरण रहेगा.

सिंह राशि

आज का दिन अच्छा है धीमे धीमे ही सही मगर अब आप अपने निश्चित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ते रहेगे और आज के काम का लाभ आपको आगे मिलेगा यही समझकर काम करे अब आपके कार्य स्थल पर आप विस्तार या बदलाव करने की सोच सकते है.

*ᴷᵘⁿᵈˡⁱ ᵒⁿˡⁱⁿᵉ ⁹⁸⁶⁰²⁹⁸⁰⁹⁴ * ⁸⁷⁹⁰⁴⁶⁶¹⁹⁴*

कन्या राशि

आज दिन शुभ संकेत प्रदान कर रहा है किसी नए काम की शुरुवात आज कर सकते है भाग्य आपका अब पूरा पूरा साथ देगा और किसी पुरानी उघरानी के पैसे भी आपको मिल सकते है परिवार में आनंद और उत्साह का वातावरण रहेगा नए लोगो से मुलाकात लाभदायक सिद्ध होगी.

तुला राशि

आज का दिन कोई खास अच्छा नहीं लग रहा है चंद्रमा ख़राब फल देने वाला होने के कारन परेशानी पैदा कर सकता है आज लड़ाई झगडे से दूर रहना नहीं तो मान हानि के योग भी बने है दिन को शांति से और धेर्य से बिताए धन को भी बचाए.

वृश्चिक राशि

आज का दिन अच्छा है आनंद और उत्साह का वातावरण रहेगा जीवन में कुछ करने की प्रेरणा पैदा होगी कुछ नया अहसास प्राप्त होगा विवाहित लोगो को भी आज मन में उमंग रहेगा प्रेम प्यार के मामलो में सफलता मिलेगी साझेदारी में लाभ होगा घुमने का अवसर मिलेगा.

धनु राशि

आज आपका दिन साधारण रहेगा बनते कार्यो में विघ्न बाधा उत्पन्न हो या अपनी गलती से कोई काम उलझे ऐसा महसूस हो रहा है आज आप अपना हर काम समझदारी और शांति से करे तो अच्छा रहेगा और किसी दुसरे तीसरे के काम में दखल देने से बचे.

मकर राशि

आज का दिन अच्छा है सोचे समझे काम आगे बढ़ेगे और कोई नया काम करने की रूचि रखते है तो आज जरुर उस पर विचार करे यात्रा योग भी बना हुआ हैआज आपको किसी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिल जाएगी धन भी मिलने के योग है.

कुम्भ राशि

आज का दिन अच्छा है पक्ष के सितारे आपको काफी हेल्प करने वाले है आपको अब भूमि भवन वाहन या अन्य कोई भोतिक सुख सुविधा की वास्तु खरीदना है तो खरीद सकते है अभी आपके किसी नए सामान के उपयोग करने का समय चल रहा है.

मीन राशि

समय साधारण चल रहा है बहस और लड़ाई वाली स्थातिया न आने दे आप शांति से नित्य काम करते रहे अपने कल की चिंता को देखते हुए आज कुछ विचार करके उपाय करना ठीक रहेगा सम्पति में विस्तार होने या सुख में बढ़ोतरी होने के योग है.

*पुण्य लाभ के लिए इस पोस्ट को कृपया औरो  को भी अवश्य भेजिए*

, ▬▬▬▬▬⁂⧱⁂▬▬▬▬▬

*/=/=/=/=/=/=/=/=/=/=/=/=/=/=/=/=/=/=/=/*

*कुंडली विश्लेषण,हस्तरेखा और ज्योतिष सम्बंधित समस्या के निवारण, रत्न, नव ग्रह पूजन और सभी दोषों की शांति पूजा आदि के लिए कॉल या व्हाट्सअप से संपर्क करें:-*

*_________________________________*

” *संपूर्ण ज्योतिष एवं कुण्डली  समाधान*

  . *”卐 ज्योतिषी और हस्तरेखाविद 卐”*

   :                      :🙏🙏:                    :

                  *पं,संजय आमले*

                     *(  शास्त्री )*

*मो,9860298094* / *8790466194*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!