मुख्य समाचार
मुकड़ेगा पंचायत में मची खलबली कमलेश दीवान की सरपंच पद में दावेदारी पेश, ग्रामीणों की पुकार कमलेश दीवान, गांव में बहेगी विकाश की गंगा
छत्तीसगढ़,

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
मुकड़ेगा पंचायत में मची खलबली कमलेश दीवान की सरपंच पद में दावेदारी पेश, ग्रामीणों की पुकार कमलेश दीवान, गांव में बहेगी विकाश की गंगा
शशि सिदार की खास लेख
जय जोहर इंडिया टी वी रायगढ़, लैलूंगा: मुकडेगा पंचायत में चुनाव माहौल तेज हो चुकी है कमलेश दिवान की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है जिससे विपछ दल के प्रत्याशी तिलमिलाने लगे हैं, मुकड़ेगा में बदलाव की बयार बह रही है, कमलेश दिवान की जनकल्याण को प्राथमिकता दी है जो कि आवश्यकता लोगों को जानता की सेवा करते नजर आए,दिवान केवल डेढ़ वर्ष के पंच पद पर कार्य करने को मौका मिला था इतने चंद दिनों में वे गरीबों की मुख्य समस्या राशन कार्ड बनवाए,
कमलेश दिवान के उनके निष्ठा, समर्पण और सेवा भाव को देखते हुए ग्रामीणों ने इस बार सरपंच पद के लिए प्रेरित किए और उन्हें भारी मतों से विजय बनाना है लोगों के बयान सामने आए, इन्होने शासन के योजना से मिलने वाली शौचालय के सामग्री को अपने मोहल्ले में पानी टंकी का निर्माण किया इस तरह अनेक कार्य किए हैं जो की अनगिनत हैं, इन सभी को ग्रामीण देखते हुऐ उन्हे गांव का प्रथम श्रेणी के वक्ति के रूप में देखना पसंद करेगें कहकर उन्हें सरपंच पद पर चुनाव।।

