मुख्य समाचार
लैलूंगा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पोतरा से उपसरपंच श्रीमति गोदावरी लोकेश्वर सिदार कि जीत
छत्तीसगढ़,

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
लैलूंगा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पोतरा से उपसरपंच श्रीमति गोदावरी लोकेश्वर सिदार कि जीत
शशि सिदार की खास लेख
जय जोहर इंडिया टी वी न्यूज नेटवर्क रायगढ़,लैलूंगा:लैलूंगा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पोतरा गोदावारी लोकेश्वर उपसरपंच जीत हासिल किए हैं श्रीमति गोदावरी सिदार के चुनाव परिणाम घोषित होते ही उनके समर्थकों में हर्ष कि लहर दौड़ गई और उन्होने उन्हें फूल मालाओं से स्वागत किया जीत के बाद गोदावरी लोकेश्वर सिदार ने पंच, सरपंच एवम गांव जनता को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे गांव के विकास और जनहित के कार्यों को प्राथमीकता देगें, इस चुनाव में प्रशासन की निगरानी में लापरवाही बरतने पर ध्यान नहीं देना पर सवाल खड़ा किए मतदान केंद्र में पंच, सरपंच के अलावा किसी आम आदमी का अन्दर घुस कर मतदान करवाना इस पर नाराजगी जताई,
और पूरी व्यवस्था को लेकर समर्थकों में भी हल चल मची रही, अंत में गांव से कोटवार के दिशा निर्देश पर आम आदमी को बहार निकाल दिया गया और अच्छे तरीके से चुनाव संपन्न हुआ इन सभी को अनदेखा कर की जीत कि खुशी जश्न मनाया गया और खुशी कि लहर दौड़ पड़ी,वहीं ग्राम पंचायत पोतरा में एक अच्छे उपसरपंच गोदावरी लोकेश्वर सिदार के मार्गदश्क से विकाश कार्यों कि उम्मीदें बढ़ गई।।

