कालेज में प्रोपेसर्स की कमी…. पढ़ाई करवा दो साहब… सरकार से थके विपक्ष से साथ मांगे.. छात्राओ..
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV
पढ़ाई करवा दो साहब! सरकार से थके विपक्ष से साथ मांगे
युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत से मांगा समर्थन

कॉलेज में प्रोफेसर्स की है कमी
लैलूंगा संत गहिरा गुरु शासकीय कॉलेज में प्रोफेसर्स की कमी को लेकर बी कॉम के छात्रों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को ज्ञापन देकर मांग पूर्ति के लिए समर्थन मांगा है ।
दरअसल शासकीय कॉलेज लैलूंगा के बी कॉम के छात्रों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा को एक ज्ञापन दिया है जिसमे कॉलेज में प्रोफेसर्स की कमी को लेकर काफी चिंतित हैं और रेगुलर कॉलेज आने के बाद भी प्रोफेसर नहीं होने के कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है छात्रों का कहना है की इस मांग को लेकर कई बार सरकार से मांग कर चुके हैं एसडीएम को भी ज्ञापन दिए हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई है और इस कारण विपक्ष से अपनी मांगों को पूर्ण करने के लिए समर्थन मांग रहे हैं। इन मुद्दों को लेकर आवेदन निवेदन के बाद अब किस प्रकार की योजना बनती है ये देखने की बात है।
रवि भगत के जनहित के मुद्दों पर आंदोलन से प्रभावित थे छात्र
रवि भगत लैलूंगा क्षेत्र के लिए जनहितैषी नेता के तौर पर देखे जाते हैं जनहित के मुद्दे पर आमरण अनशन , 85 किमी पदयात्रा चक्काजाम जैसे बड़े आंदोलनों से काफी सुर्खियों में रहते हैं यही कारण भी है की भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा की बड़ी जिम्मेदारी दी है यही प्रभाव ही इन युवाओं को रवि के तरफ ले आया ।
5 दिन पहले परेशान किसानों को लेकर चक्काजाम
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत विगत शुक्रवार को पानी और नहर की समस्या से जूझ रहे किसानों को लेकर तड़के चक्का जाम कर दिया था आनन फानन में प्रशासन द्वारा तत्काल निराकरण किया गया इसी कारण रवि की पहचान जन हितैषी नेता के रूप मे बनी है और लोग अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए विपक्ष होने के बावजूद जाते हैं।।
छात्रों की मांग जायज है और हर जायज मांग के लिए रवि भगत और रवि भगत जैसे हजारों युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हर प्रकार के आंदोलन के लिए तैयार है । ऐसे निकम्मे सरकार को जगाने और अब बदलने के लिए हम तैयार हैं।
रवि भगत
प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय जनता युवा मोर्चा

