मुख्य समाचार
बीज निगम फर्जी पंजीयन में किसानों का दुखड़ा आया सामने कुछ किसानों का आया NOC और किसानों को कब तक इंतजार ??
छत्तीसगढ़, रायगढ़,

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
बीज निगम फर्जी पंजीयन में किसानों का दुखड़ा आया सामने
कुछ किसानों का आया NOC और किसानों को कब तक इंतजार ??
जय जोहार इंडिया TV न्यूज, रिपोर्ट संतोष कुमार बिशी रायगढ़ जिले के घरघोडा तहसील क्षेत्र के नवापारा टेन्डा धान खरीदी केंद्र से निकल कर बाहर आ रही है जा बीज निगम चपले की ओर से धान खरीदी केंद्र को एक सुची दिया गया है जिसमें किसानों का पंजीयन कराया गया है जिसमें किसानों को धान बेचने में सुविधा हो।
किसानों को नहीं है जानकारी
मामला तब उजागर हुआ जाब किसानों के द्वारा धान बेचने हेतु टोकन नंबर लेने केन्द्र नवापारा में पहुंचे तो पता चला कि उनके द्वारा पहले ही पंजीयन बीज निगम चपले में कराया गया है जिसे सुनते ही किसानों के पैरों से जमीन खिसकने लगी हो, माथे पर पसीना आने लगा सोच रहे हैं की कैसे संभव हुआ ना तो हमारे द्वारा बी 1 खसरा दिया गया है वहीं उपस्थित अन्य किसानों से जब हमरे संवाददाता ने बात किया तो कुछ धान के दलाली करने वाले के नाम सामने आया जिससे जान कर क्षेत्र के किसानों में डर का माहौल बना हुआ है
बीज निगम चपले का ऐजेंट या मोहरा
वहीं कुछ लोगों ने बताया कि पुरे क्षेत्र में धर्म जयगढ़ क्षेत्र बनहर निवासी *जसपाल पटेल**के द्वारा किसानों को झुठी आश्वासन और मुफ्त में खाद बीज देने का वादा किया गया था जो बीज निगम के द्वारा दिया जाता है जब अपने बीज निगम चैपल के अधिकारी से बात किया तो घटना की जानकारी नहीं है बताया तथा उचित छानबीन की बात कर अस्वस्थ किया गया तथा किसानों के साथ किसी प्रकार का कोई भी धोखा घड़ी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
किया कहते हैं धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक
जब हमारे साथी ने प्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता जी से बात किया तो उन्होंने कहा कि अभी 5/7किसानो का NOC लेटर आया जिसका खरीदी टोकन किसानों को दिया गया है परन्तु जो किसान बाकी ओ डरे हुए हैं
क्या धान खरीदी केंद्र नवापारा टेन्डा का क्षेत्र चपले के बीज निगम में आता है ??
तो प्रबंधक के द्वारा साफ सुथरा मान कर दिया है कि हमारे किसान चाहें तो रायगढ़ बिज निगम में पंजीकृत कर सकते हैं चपले का मुझे जानकारी नहीं है।

लिखित शिकायत पर भी मौन है प्रशासन राजनीतिक डर या फिर कुछ और लगले लेख पर होगा खुलासा अभी भी बिचोलिया लगें हैं बिज निगम के सेटिंग में

