
BIG BREAKING -पैरा में मिला अज्ञात बच्चा , डायल 112 ने पहुँचाया हॉस्पिटल..
डेस्क खबर खुलेआम हीरालाल राठिया
लैलूंगा थाना के ग्राम पंचायत गहनाझरिया में पैरा में एक बच्चा मिला , ग्रमीण ने देखने के बाद 112 को डायल कर सूचना दी गई , सूचना पर 112 की स्टाप ने बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा में भर्ती कराया गया है। बताए जानकारी अनुसार बच्चा स्वस्थ है बच्चे को डॉक्टर की देखरेख में रखा गया है । डायल 112 में आरक्षक 773 सुमित चालक 1223 कान्ति कुमार व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भूमिका सराहनीय रही ।


