मुख्य समाचार
अयोध्या में रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा के खुशी में…नवापारा में हुए क्षेत्र वासी राममय…निकली गई भव्य रैली….
JAI JOHAR INDIA TV न्यूज

जय जोहार इंडिया TV न्यूज सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
अयोध्या में रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा के खुशी में…नवापारा में हुए क्षेत्र वासी राममय…निकली गई भव्य रैली….
22/1/2024
रायगढ़/घरघोड़ा के ग्राम नवापारा टेंडा में राम के जयकारो एवं राम भजनों गुंज उठा पुरा गांव अराध्य भगवान श्री राम जी की अयोध्या में भव्य गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा की इस अनमोल घड़ी में ग्राम के समस्त ग्रामवासियों द्वारा जय जय श्री राम की नारे के साथ रामधुन में झुमते हुए,नाच गानों के साथ शोभायात्रा पुरे गांव में भ्रमण करते हुए तथा जाति धर्म, भेद-भाव को छोड़कर सुबह से गांव में जगह जगह पर भजन कीर्तन, सुन्दर काण्ड, और हनुमान चालीसा पाठ किया गया गांव में राम भक्तों के द्वारा मिठाई, खिचड़ी,खिर वितरण कर साम
को गांव में सभी के लिए भोजन भन्डारे का भी व्यवस्था किया गया था एवं सभी को बधाई देते हुए दीपोत्सव मनाया गया पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका, योगदान गांव में युवाओं सुभाष गुप्ता, रूपाराम ,अवधेश , परमानंद , सनत राठिया, सालिकराम, मुरलीधर, कमलेश, राहुल, हर्षद, सुशील, मनोज कुमार एवं गांव के सभी नागरिकों व सरपंच विशेष सहयोग रहा।।

