मुख्य समाचार
लैलूंगा पूर्व विधायक प्रत्याशी मनीषा गोंड ने जन्म दिन की अवसर पार अपने कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त की और सदैव समाज के लिया कार्य करने की बुजुर्ग से आशीर्वाद प्राप्त की*
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
लैलूंगा पूर्व विधायक प्रत्याशी मनीषा गोंड ने जन्म दिन की अवसर पार अपने कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त की और सदैव समाज के लिया कार्य करने की बुजुर्ग से आशीर्वाद प्राप्त की..
कार्यकर्ता साथीयों के द्वारा मेरा जन्मदिवस मनाने से अभिभूत हूं – मनीषा गोंड
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज jaijoharindiatv.com 10 फरवरी 2023 :- लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के समर्थकों ने मेरा जन्मदिवस मनाकर मुझे बहुत बड़ा सम्मान दिया, मैं उनके बीच अपने आपको पाकर बहुत अपनापन महसूस करती हूं, इस तरह अचानक मेरा जन्मदिन मनाकर मुझे साथियों ने स्तब्ध कर दिया है।
मनीषा गोंड जी ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया की मैं कुछ वर्ष पूर्व ही राजनीति में आई हूं साथ ही सेवाभाव से पूरे क्षेत्र में अपने क्षमतानुसार नागरिकों से मेल मिलाप दौरा सहित अन्य जनहित के मुद्दों पर कार्य कर रही थी जिसके परिणाम स्वरूप विधानसभा लैलूंगा से मुझे जोगी कांग्रेस से विधायक प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडने का मौका भी मिला। टिकट उपरांत मैने क्षेत्र में समर्थन मांगते हुए गांव – गांव दौरा किया तब मैं अकेली थी परंतु धीरे धीरे मुझे जनता का अपार स्नेह मिला भले मैं चुनाव हार गई परंतु आप लोगों के स्नेह ने मुझे जितने जैसा अनुभव कराया जिसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
मनीषा गोंड ने अपने समर्थकों को जन्मदिवस मनाने हेतु सादर आभार प्रकट करते हुए कहा की इस स्नेह और सम्मान का आजीवन ऋणी रहूंगी साथ ही सदैव आप लोगों के सुख दुख में खड़ी रहूंगी और हमेशा जनहित मुद्दों पर कार्य करती रहूंगी, एवम् समाज प्रमुखों से आशीर्वाद प्राप्त कर आने वाले समय में भी जनता के हित में सदैव कार्य करने की इच्छा जाहिर की।।
उक्त जन्मोत्सव में मुख्य रूप से आलोक स्वर्णकार सुकनाथ यादव दिनेश पटेल विशाल प्रसाद ललित कोसले ससाबिर सिदार सुमित्र पटेल नोसीबुन खान सुल्ताना खाना आदि हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए।
उन्होंने अपने संबोधन में सभी से हाथ जोड़कर कहा की मेरे प्रति आपका विश्वास व प्रेम निस्वार्थ है, आपने अपनी बहन, बेटी और बहु को इतने कम समय में जो अचंभित कर देने वाला उपहार दिया वो मेरे लिए अद्भुत अकल्पनीय एवम स्मरणीय रहेगा।
अंत में उन्होंने जन्मोत्सव में आए समस्त लोगों का मुंह मीठा कराया सबसे पैर छूकर आशीर्वाद लिया और आभार प्रकट करते हुए आशा किया की यह अपार स्नेहभाव सदैव उस पर इसी तरह बनी रहे।

