मुख्य समाचार
आज दिन भर की देश एवं राज्यों से कई बड़ी खबरे देखे….एक्जिट पोल में किस नेता ने क्या कहा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
आज दिन भर की देश एवं राज्यों से कई बड़ी खबरे देखे….एक्जिट पोल में किस नेता ने क्या कहा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क
*1*
विधानसभा चुनाव-सिक्किम में SKM और अरुणाचल में BJP की सरकार, अरुणाचल में कांग्रेस को एक सीट, भाजपा के 10 विधायक निर्विरोध जीते थे
*2*
थैंक्यू अरुणाचल प्रदेश!’, चुनावी नतीजों के बाद पीएम मोदी ने दी जनता को बधाई
*3*
PM मोदी की आज 7 बैठकें, हीटवेव और नॉर्थ-ईस्ट में बाढ़ पर चर्चा की; नई सरकार के पहले 100 दिन के एजेंडे पर मंथन करेंगे
*4*
एग्जिट पोल Vs सटोरियों का पोल, BJP को बहुमत, BJP को 304, कांग्रेस को 64 सीटें; PM और मंत्रियों के नाम पर भी दांव
*5*
जीत की हैट्रिक, कई चेनलों के पोल में 400 भी पार…BJP के लिए सुनहरे सपने की तरह हैं 5 एग्जिट पोल
*6*
चुनाव के दौरान पानी के तरह बहा पैसा! बना दुनिया का सबसे महंगा इलेक्शन,अब तक के सारे रिकॉर्ड टुटे,अमेरिका भी पीछे छूटा
*7*
उत्तरप्रदेश -11 एग्जिट पोल्स में NDA को 65 से ज्यादा सीटें, INDIA को अधिकतम 14 सीट मिलने का अनुमान
*8*
लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के पहले चारों ओर एग्जिट पोल का हल्ला है, राजनीतिक रणनीतिकार से लेकर बड़े बड़े सट्टा बाजार इस बात का दावा कर रहे हैं,कि भाजपा जीत दर्ज करके तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है
*9*
ये एग्जिट पोल नहीं है। ये ‘मोदी-मीडिया’ पोल है, INDIA गठबंधन की 295 सीटें आ रही हैं~ राहुल गांधी
*10*
राहुल गांधी ने चुनाव में उतरे सभी उम्मीदवारों से बात की और उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा की एग्जिट पोल चाहे जो कहें,यह बस आपका हौसला गिराने के लिए है, हमारा और भाजपा का बराबरी का मुकाबला है,और कई सीटों पर तो नजदीकी लड़ाई भी देखी है, राहुल गांधी ने कहा कि आखरी वोट की गिनती होने तक हमें अडिग रहना है
*11*
चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश से उनके सार्वजनिक बयान पर तथ्यात्मक जानकारी का डाटा मांगा है, उन्होंने सोशल मीडिया की एक पोस्ट में गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था,कि अमित शाह ने 150 डीएम को लोकसभा चुनावों के वोटों की गिनती से कुछ दिन पहले फोन कॉल किए हैं, निर्वाचन आयोग ने आज शाम तक जयराम रमेश से इस मसले पर उनका ज़बाब मांगा है
*12*
जयराम ने आरोप लगाया है कि शाह ने 150 डीएम को लोकसभा चुनावों के वोटों की गिनती से कुछ दिन पहले फोन कॉल किए हैं,इस तरह की जबरदस्त और निर्लज धमकी यह बताती है कि भाजपा कितनी हताश हैं, आगे कहा 4 जून को मोदी शाह और भाजपा को जनता बाहर कर देगी और इंडिया एलायंस की जीत होगी
*13*
चुनाव आयोग ने जयराम रमेश को भेजी चिट्ठी में लिखा है कि वोटों की गिनती करने की जिम्मेदारी आरो यानी रिटर्निंग ऑफिसर की है, प्रत्येक अधिकारी पर यह पवित्र जिम्मेदारी डाली गई है,कि उसका ठीक ढ़ंग से पालन हो,इस तरह के स्टेटमेंट आप जैसे वरिष्ठ और जिम्मेदार नेता द्वारा बोले जाने पर लोगों के मन में संदेह के बीज पैदा करता है, इसलिए सबके हित के लिए इस तरह के बयानों का समाधान होना चाहिए
*14*
केजरीवाल तिहाड़ जेल के लिए रवाना, राजघाट में गांधी को श्रद्धांजलि दी, हनुमान मंदिर में दर्शन किए; कहा- 21 दिन की पैरोल के लिए सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया
*15*
मुकेश अंबानी को पछाड़कर फिर से एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति बने अदाणी, दुनिया में 11वें स्थान पर

