मुख्य समाचार
रायगढ़ युवाओं के चहेते युवा नेता विभाष को मिली प्रदेश में जिम्मेदारी…युवाओं में जोश
जय जोहार इंडिया TV

रायगढ़ के फायर ब्रांड कांग्रेस नेता विभाष सिंह ठाकुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बने, समर्थकों में भारी उत्साह, मुख्यमंत्री समर्थक है विभाष
रायगढ़ से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे साथ ही जनता में अच्छी पकड़ है Nsui युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके है
रायगढ़ में किन्नर महापौर बनाने का श्रेय जाता रहा विभाष को रैली आंदोलन का नेता माना जाता है अपनी नेतृत्व से कई वार अचंभित कर चुके है।

