छग सँयुक्त शिक्षक महासंघ के मौन सत्याग्रह में मुंगेली जिला के शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए एवं आगामी आंदोलन स्थगित
छत्तीसगढ़

छग सँयुक्त शिक्षक महासंघ के मौन सत्याग्रह में मुंगेली जिला के शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए एवं आगामी आंदोलन स्थगित
महासंघ के संचालकगण , प्रदेश अध्यक्ष शंकर साहू , प्रांताध्यक्ष राजनारायण द्विवेदी ,ने बताया कि राज्य के शिक्षक एल बी संवर्ग चार सूत्रीय मांगों में शामिल सहायक शिक्षक एल बी के वेतन विसंगति, अनु जाति जनजाति को पदोन्नति में आरक्षण ,पेंसन के लिए नियमों में संशोधन ,स्थानांतरित शिक्षक के वरिष्ठता बहाल की मांगों को लेकर 24 जुलाई को प्रान्तीय आंदोलन का एलान किया था इस मौन सत्याग्रह आंदोलन में मुंगेली जिले से छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन जिलाध्यक्ष राजकुमार घृतलहरे . संभाग प्रभारी रोहित डिंडोरे . महामंत्री खुमेश्वर सोनवानी . जिला सचिव अजय सोनले . कोषाध्यक्ष जीत कुमार दिवाकर . ब्लाक अध्यक्ष प्रफुल्ल कश्यप . अमित गेंदले. शेखर आनंद. बृषभ दिवाकर , फलित लहरे , स्थानांतरित संघ से दिनेश घोषले . रवि देवांगन प्रधान पाठक संघ जिलाध्यक्ष दिनेश निर्मलकर . हुलासी साहू , गवर्मेंट एम्प्लाइज संघ से सिद्ध राम भास्कर. सनत बंजारे. मीनदास पात्रे , दिलीप जाटवर . विजय मारखंडे , दिलीप काठले , अशोक अंचल सहित अन्य शिक्षक साथी शामिल हुए उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता मुंगेली छ ग प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन परमेश्वर जोशी ने दिया | से

