दो साल के मासूम बच्चे ने खा ली छिपकली, बच्चे की मौत , पढिये पूरी खबर जानिए बच्चे ने कैसे
छत्तीसगढ़ कोरबा

दो साल के मासूम बच्चे ने खा ली छिपकली, बच्चे की मौत , पढिये पूरी खबर जानिए बच्चे ने कैसे
कोरबा जय जोहार इंडिया TV
नींद में गफिल एक मासूम के द्वारा छिपकली को चबा लेने से उसकी मौत हो गई। मामला कोरबा जिले के बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नागिन भांटा इलाके की है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाकी मोगरा के नागिन भाटा इलाके में रहने वाले राजकुमार सांडे का 2 वर्षीय पुत्र जगदीश दो भाई बहनों में सबसे छोटा है। बीती रात जगदीश नींद में गफिल था इसी दौरान उसके मुंह में एक छिपकली घुस गया इसी दौरान मासूम ने छिपकली को चबा लिया। जिससे पूरे शरीर में जहर फैलने के बाद कुछ देर पश्चात मासूम की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि इस घटना के समय मासूम की मां कुछ सामान लेने पड़ोस में गई हुई थी। जब वह अपने घर लौटी तो मासूम को मृत अवस्था में देखकर उसके होश उड़ गए। असमस मासूम की मृत्यु के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बांकी मोगरा थाना की पुलिस टीम ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है

