मुख्य समाचार
राशन दुकान के भ्रष्ट संचालकों के लिए सेफ जोन धरमजयगढ़..?
(की दा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़,

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
राशन दुकान के भ्रष्ट संचालकों के लिए सेफ जोन धरमजयगढ़..?
जय जोहार इंडिया TV न्यूज रायगढ़ जिला का धरमजयगढ़ ब्लॉक घोटालेबाज राशन दुकान संचालकों के लिए बनते जा रहा सेफ जोन, लगातार धरमजयगढ़ ब्लॉक के गांव गांव से राशन दुकान संचालकों की शिकायत ग्रामीण ब्लॉक से लेकर जिला कलेक्टर से कर रहे है फिर भी राशन दुकान संचालकों के हौसले कार्यवाही के अभाव में बुलंद है अब भी अपने घोटालेबाजी करने से बाज भी नहीं आ रहे है।आज रुपुंगा गांव की सैकड़ों ग्रामीण धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी से ऑफिस पहुंचकर राशन वितरक सुचिता एक्का की शिकायत करते हुए बताया कि सुचिता एक्का द्वारा विगत तीन माह से राशन नहीं दिया जा रहा है वही अंगूठा लगाकर बालू का वजन दिखाकर तौल किया जाता है।
Video Player
00:00
00:00
आपको बतादे की राशन दुकान विक्रेता अजय गुप्ता द्वारा नकना निवासी सुचिता एक्का द्वारा राशन वितरण करने रुपुंगा गांव में भेजा जाता है, वही सुचिता एक्का द्वारा अंगूठा लगाकर राशन नहीं देती और कुछ बोलने पर हितग्राहियों से लड़ाई झगड़ा करती है । ग्रामीण रोजी मजदूरी करके अपने मेहनत के पैसे से राशन खरीदकर अपना जीवन यापन कर रहे है शासन से मिल रहे मुफ्त राशन योजना का लाभ हिग्रहियों को नहीं मिल रहा वही राशन दुकान संचालकों के ऊपर कार्यवाही नहीं होने पर उनका लगातार विकास हो रहा।

