मुख्य समाचार
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव जी का नगर आगमन 25 जून को
जय जोहार इंडिया TV न्यूज

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव जी का नगर आगमन 25 जून को
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क *रायगढ़/ प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री, पूर्व सांसद श्री अरूण साव जी का रायगढ़ शहर में आगमन कल दिनांक 25 जून, दिन मंगलवार को होने जा रहा है, जो की शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
इस विषय में जानकारी देते हुए रायगढ़ शहर भाजपा मंडल के प्रवक्ता कृष्ण कुमार केशरवानी ने बताया कि कल दोपहर 12 बजे श्री अरूण साव जी का नगर आगमन स्थानीय बाय पास छातामुरा चौक पर हो रहा है, जहां से वे रैली के रूप में, कबीर दास चौक, गोगा मंदिर चौक से होकर रेलवे ओवर ब्रिज से नगर निगम, सुभाष चंद्र बोस चौक, गद्दी चौक , कोष्टापारा, पैलेश रोड, जगन्नाथ मंदिर, चाँदनी चौक, बाघ तालाब से होते हुए सर्किट हाउस में समापन होगा। ज्ञात है कि श्री साव जी जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित “आपातकाल स्मृति दिवस कार्यक्रम” में शामिल होंगे और मीसाबंदियो का सम्मान करेंगे।
सभी भारतीय जनता पार्टी के विधायक , पूर्व विधायक, सांसद , पूर्व सांसद, समस्त प्रदेश, जिला, मंडल पदाधिकारियों ,समस्त पार्षद, महापौर, सभापति, सक्रिय कार्यकर्ताओं, सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, पदाधिकारियों से विनम्र निवेदन है कि वे सभी अधिक से अधिक संख्या में अपने लाडले उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव जी का बड़े ही गर्म जोशी के साथ स्वागत करें।*
*कृष्ण कुमार केशरवानी*
*प्रवक्ता, भाजपा रायगढ़ शहर मंडल*
*जिला – रायगढ़ (छत्तीसगढ़)*

