मुख्य समाचार
जिम्मेदार कौन ?? सिमांत किसान को क्यों जरूरी है वही बैंक में खाता खोलना
छत्तीसगढ़, रायगढ़,

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल
जिम्मेदार कौन ?? सिमांत किसान को क्यों जरूरी है वही बैंक में खाता खोलना
जय जोहार इंडिया TV संतोष बीसी की लेख किसके सह पर हो रहा है किसानों का दोहन
साहब जी धान मेरा खेती मेरा बैंक मेरा काहं जाऊं
आज दिनांक 3010.27जाहां पुरी दुनिया एक तरफ अपने गांव घर परिवार में खुशहाली का तिहार मना रही हैं वहीं नवापारा टेन्डा के धान खरीदी केंद्र में सरकार द्वारा जारी समय पर अपने पंजीयन और क्षेत्र में से 45 किलोमीटर खाता खोलना संभव नहीं है वैसे स्थिति में धान खरीदी केंद्र के मनैजर द्वारा किसानों को डरा धमका का अपैस बैंक में खाता खोलने के लिए जोर दिया जा रहा है बना ।।

सरकार की नियमावली या फिर कुछ और।।
कार्य प्रणाली से हो रहा है शंकाआ
विदित हो कि क्षेत्र के किसान भाई इमानदारी से किसपे भरोसा करें या फिर अपने मजबुरी से किसको अवगत करें जो उनके समस्या को हल कर सही मार्ग दर्शन कर सकें वहीं बात करें तो कृषि विभाग द्वारा किसानों के हित में क्षेत्र के पटवारी के साथ दिन रात गिदौली हेतु मेहनत रंग ला रही है वहीं छोटे और सीमांत किसानों को धान बेचने के लिए परेशानी का कारण बन सकता है
वहीं बात करें तो घरघोडा के नवापारा टेन्डा धान खरीदी केंद्र उसका एक उदाहरण है
आप सभी से निवेदन है अगले लेख हेतु सुझाव आमंत्रित हैं या फिर आप घरघोडा उच्च अधिकारियों को सुचित कर सकते हैं।।

