सावन के अंतिम सोमवार को बुंदेली में निकाली गई 151 फिट की लंबी कांवर यात्रा…..
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV
गिरीश ध्रुव की रिपोर्ट
सावन के अंतिम सोमवार को बुंदेली में निकाली गई 151 फिट की लंबी कांवर यात्रा बुंदेली में लगातार सावन के महीने में 8वर्षो से बुंदेली हिन पाठ समिति द्वारा बोल बम कांवर यात्रा निकाली जाती है सावन के आठवें सोमवार को बुंदेली में समिति द्वारा बोल बम कांवर यात्रा निकाली गई जो लिलेसर नदी में भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर माता बुंदेली हिन पाठ मंदिर में पहाड़ पर ऊपर में विराजित सिद्ध बाबा को जलाभिषेक किया गया लगभग 15 किलोमीटर दूर से कांवरिए द्वारा हर साल कांवर यात्रा निकालकर सावन में उत्साह मनाया जाता है जिसमे श्रद्धालु गण बड़ी श्रद्धा के साथ कांवर यात्रा में शामिल होते हैं और अपनी मनोकामना पूरी होने की मन्नत एवम अच्छी बारिश होने की मन्नत मांगते है जब जब गांव में अकाल की स्थिति बनता है गांव में माता बुंदेली हिन पाठ मंदिर में पहाड़ पर ऊपर में विराजित सिद्ध बाबा को जलाभिषेक किया जाता बारिश होती है इसी मान्यता के चलते श्रद्धालु गण बड़ी आस्था और विश्वास के साथ कांवर यात्रा निकालकर सावन माह को धूम धाम से पूजा अर्चना कर मानते है भगवान शिव जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा वही लोग डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए कांवर यात्रा में शामिल हुए कांवर यात्रा को सफल बनाने विशेष रूप से बुंदेली हिन पाठ मंदिर समिति के अध्यक्ष विमल दास महंत, अन्त बरीह, वीरेंद्र दीवान घनश्याम साहू यशवंत यादव बैशाखू दीवान बबला सिन्हा , टेक लाल डडसेना , राम सिंग निषाद, कार्यकर्म में विशेष रूप से संचालन करते ग्राम के उप सरपंच पूनम मानिकपुरी एवम समस्त ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा


