मुख्य समाचार
नवापारा टेन्डा धान खरीदी केंद्र में अधिकारीयो की संरक्षण में 720बोरी धान जब्त किए गया प्रबंधक के सुपुर्द किया गया धान ,अधिकारियों की सुझ बुझ से बिचौलियों की टुटी कमर
छत्तीसगढ़, रायगढ़,

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
नवापारा टेन्डा धान खरीदी केंद्र में अधिकारीयो की संरक्षण में 720बोरी धान जब्त किए गया
प्रबंधक के सुपुर्द किया गया धान ,अधिकारियों की सुझ बुझ से बिचौलियों की टुटी कमर
दिनांक 30/01/2025
रिपोर्ट संतोष कुमार बिशी रायगढ़ जिले के घरघोडा तहसील में धान खरीदी केंद्र नवापारा टेन्डा में आज बिचौलियों के पैरों तले जमीन खिसकने लगा धान खरीदी केंद्र में अधिकारीयो ने पुरा नियम कानून प्रबंधन से धान खरीदी करने किसानों को उचित निर्देश दिए तो जो किसान सही मायने में अपने खेतों पर मेहनत कर फसल उगा कर बेचने पहुंचे सही मानक घोषित धान अधिकारियों के द्वारा स्वयं जिम्मेदारी लेते हुए जिला कलेक्टर रायगढ़ के दिशानिर्देश कर काम करने लगे वहीं पुरा दिन तहसीलदार घरघोडा के द्वारा किसानों को धैर्यपूर्वक धान बेचने का आग्रह किया तथा किसानों उसके सुविधा हेतु सहयोग करने के लिए कहा गया परन्तु कुछ बिचौलियों के द्वारा धान बेचने दुसरे गांव के किसानों के नाम पर बेच कर मोटी मोटी रकम कमाई करने पर पानी फिर गया जिससे पुरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है खबर लिखे जाने तक अधिकारियों द्वारा धान खरीदी केंद्र में पंचनामा तैयार कर किसान का बयान दर्ज किए गए जिससे छोटे गुमड़ा निवासी सुरेंद्र गुप्ता पिता संकितन का नाम सामने आया है उपस्थिति अधिकारीयो ने बताया कार्यवाही आश्वासन दिया है
*देखते है कार्यवाही होती है या फिर कागजी कार्यवाही*
*जिम्मेदार कौन*
जब पटवारी और नोडल अधिकारीयों के द्वारा किसानों के घर पहुंच कर भौतिक सत्यापन किया गया है तो फिर धान अचानक कैसे धान खरीदी केंद्र में पहुंचा ।
जब हमारी टीम अन्य किसानों से पुछा तो कहने लगे लोग जो सही है उसपर कार्यवाही होना चाहिए उपस्थित अधिकारियों के द्वारा पंचनामा एवं धान जप्त कर TSS नवापारा टें के सुपुर्द किया गया है देखने वाली बात खास होगी की अब कार्यवाही किस तरह से होती है
*

