मुख्य समाचार
ससुर ने बहू पर किया टांगी से हमला बहु धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती….पूरी मामला जाने
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
ससुर ने बहू पर किया टांगी से हमला बहु धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती….पूरी मामला जाने
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क:- धरमजयगढ़ थाना के जमरगी डी में आज ससुर द्वारा बहु पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है, वहीं घटना की सूचना के बाद धरमजयगढ़ अस्पताल की वाहन सेवा 108 की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।
उक्त घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जमरगी डी का है जिसमे घायल बहु ने बताया कि उसका नाम उमा बाई पति गणेश यादव है, और आज दोपहर जब वह महुआ बिनकर घर पहुंची तो उसका ससुर आग बबूला होकर अपनी बहु से मारपीट करने लगा और टांगी से अपनी बहु के पैर हमला कर दिया घायल महिला ने बताया कि उसका पति को बीते दिन पुलिस ने गांजा बिक्री के आरोप में जेल भेजा है, और इसी बात का गुस्सा दिखाते हुए उसके ससुर ने उस पर टांगिया से हमला कर दिया,फिलहाल महिला का उपचार स्थानीय सिविल अस्पताल में किया जा रहा है।।
विज्ञापन

