मुख्य समाचार
नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ एवं यूनिसेफ के संयुक्त में बरकसपाली के शासकीय प्राथमिक शाला में चित्रकला प्रतियोगिता
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल
नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ एवं यूनिसेफ के संयुक्त में बरकसपाली के शासकीय प्राथमिक शाला में चित्रकला प्रतियोगिता
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज jaijoharindiatv.com धरमजयगढ़ :- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ एवं यूनिसेफ के संयुक्त में ग्राम पंचायत बरकसपाली के शासकीय प्राथमिक शाला बरकसपाली में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि बलराम श्रीवास, एवं सहायक शिक्षक सुनीता शर्मा । रही इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कल्पना एवं द्वितीय स्थान सिमरन सिदार रही इन्हें मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। युवा स्वयं सेवक दिनेश कुमार”।स्वच्छ भारत अभियान : ग्रामीण भारत में स्वच्छ पर्यावरण और साफ-सफाई हेतु जागरूक किया गया “!

