मुख्य समाचार
घरघोड़ा जनपद पंचायत सदस्य क्र 09 के प्रबल दावेदार के रूप में गीत रुपेन्द्र पटेल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जनता से करेंगे जीत की अपिल, शिक्षित युवा नारी शक्ति के संग बहेगी विकास की लहर
कीदा, छत्तीसगढ़, रायगढ़, घरघोड़ा,

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
घरघोड़ा जनपद पंचायत सदस्य क्र 09 के प्रबल दावेदार के रूप में गीत रुपेन्द्र पटेल
निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जनता से करेंगे जीत की अपिल,
शिक्षित युवा नारी शक्ति के संग बहेगी विकास की लहर
रिपोर्टर संतोष कुमार बिशी
जय जोहार इंडिया TV न्यूज जिला रायगढ़ तहसील घरघोडा गीत रुपेन्द्र पटेल जो ग्राम पंचायत बैहामुडा के है और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर सकते हैं, जिसमें 16 बिंदुओं पर क्षेत्र के विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें जनपद पंचायत सदस्य के रूप में चुनती है, तो वे कुर्सी का लालच नहीं करेंगे और जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।चार पहिया वाहन का नहीं करेंगे उपयोग मैं जनता से जुड़ाव को प्राथमिकता देते हुए ऐलान किया कि चुनाव जीतने के बाद भी वे चार पहिया वाहन का उपयोग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “जिस तरह मैं आज दोपहिया वाहन से जनता के बीच पहुंच रहा हूं, वैसे ही महापौर बनने के बाद भी स्कूटर से ही शहर के गली-मोहल्लों में जनता की समस्याओं को सुनने जाऊंगा।”
जन सहयोग के माध्यम से जनता से सहयोग की अपील ने अपनी प्रचार रणनीति में एक अनूठा तरीका अपनाया है। उन्होंने कहा कि उनके चुनाव में आम जनता तक हाथ जोड़ कर सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, “जो भी लोग इस चुनाव में हाथ जोड़ कर के माध्यम से सहयोग करेंगे, चुनाव जीतने के बाद मैं उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुनूंगा और उनका समाधान करूंगा। यह मेरे लिए ‘नमक का कर्ज़’ होगा, जिसे मैं हर हाल में अदा करूंगा।”
भाजपा की ओर से प्रत्याशी होने के लिए दावेदारी पेश किया गया था परन्तु सालों की समर्पण को खारिज किया गया
पत्रकारों द्वारा मुझे निदलिय उम्मीदवार प्रत्याशी होने के सवाल पूछे जाने पर गीता रुपेन्द्र पटैल ने इस निर्णय को जनता का आशीर्वाद मेरे सिर पर दिया। उन्होंने कहा कि वे जनता की सेवा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और किसी भी राजनीतिक दल के इशारे पर काम नहीं कर रहे हैं।
चुनाव जीतने के बाद जनता करेगी तय, कांग्रेस या भाजपा में जाएंगे या नहीं
भाजपा में शामिल होने के सवाल पर गीता रुपेन्द्र पटैल ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे अपने गांव में एक जनमत आयोजन करेंगे, जहां जनता की राय के अनुसार ही आगे का फैसला लिया जाएगा।।

