मुख्य समाचार
छत्तीसगढ़ के मशहूर कमेडियन आज धरमजयगढ़ क्षेत्र के सम्हारसिंघा गांव में देंगे प्रस्तुति,
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
छत्तीसगढ़ के मशहूर कमेडियन आज धरमजयगढ़ क्षेत्र के सम्हारसिंघा गांव में देंगे प्रस्तुति,
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सम्हार सिंघा में विगत कई वर्षों से युवाओं द्वारा नवरात्री के पर्व बड़ी धूमधाम मनाया जाता है, ग्राम के बड़े बुजुर्ग श्यान से लेकर बच्चो तक उत्साह देखी जाती है, युवाओं टीम द्वारा खूब तैयारी की जाती है, और इनके द्वारा और कई कार्य कराई जा रही है।
क्षेत्र में सभी गांव से बेहतर कार्यक्रम माना जा रहा है, और हजारों की भीड़ जुड़ने की संभावना जताया जा रहा है, क्योंकि आज तक क्षेत्र मे ढोल ढोल की कार्यक्रम नही हुआ है, ये पहले प्रस्तुति है जो ग्राम सम्हरसिंघा में आयोजन हो रही है।
हाटी से पूर्व की ओर – लगभग 10 km
आमापाली से 10 km लगभग,
बोजिया से लगभग 22 km पर
ग्राम सम्हरसिंघा स्तिथ है।
ग्राम कीदा , ग्राम पुरूंगा, ग्राम बरतापाली गांव समीप पर स्थित है।

