मुख्य समाचार
बेरोजगार युवाओं ने घरघोड़ा क्षेत्र में किया आर्थिक नाकें बंदी, बड़ी वाहन की लंबी कतार लगी
कीदा छत्तीसगढ़, रायगढ़, घरघोड़ा

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
बेरोजगार युवाओं ने घरघोड़ा क्षेत्र में किया आर्थिक नाकें बंदी, बड़ी वाहन की लंबी कतार लगी
जय जोहार इंडिया TV न्यूज रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक अंतर्गत कोटरीमाल, मुस्कुरा कोनपारा, ढोरम समेत आसपास के बेरोजगार युवा हैं करीब साल भर से हम सभी के द्वारा रोजगार के मांग हेतु जाकर निवेदन किया जाता रहा है,
परन्तु साल भर बीतने के बाद भी हमें रोजगार प्रदान नहीं किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि सिर्फ आठ गांव जो प्रभावित है उन्हें ही रोजगार प्रदान करेंगे व उलुल जुलुल बातें करते हैं, अगर ऐसा है तो सिर्फ उन्हीं आठ गांव में कंपनी वाले रहें हमारे एरिया में आना जाना बंद कर दें ये कोई तथ्य नहीं है
इसके विरोध में व रोजगार की मांग को लेकर आज दिनांक 28/12/24 कोटरीमाल चौक एंटीपीसी तिराहे पास आर्थिक नाकेबंदी की गई है।

