मुख्य समाचार
गमेकेला पंचायत से पुष्पांजलि पैंकरा ने जनपद सदस्य (बी.डी.सी)बनने पर गांव में हर्ष कि लहर
छत्तीसगढ़, रायगढ़,

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
गमेकेला पंचायत से पुष्पांजलि पैंकरा ने जनपद सदस्य (बी.डी.सी)बनने पर गांव में हर्ष कि लहर
शशि सिदार कि खास लेख
जय जोहर इंडिया टी.वी.रायगढ़ लैलूंगा: लैलूंगा विकासखंड के ग्राम पंचायत गमेकेला में हुए जनपद सदस्य चुनाव में पुष्पांजली पैंकरा ने शानदार जीत हासिल किए हैं, अपनी प्रतिद्वंदी को हराकर यह साबित कर दिया की जनता का अपार सहयोग मिला, पुषापंजलि पैंकरा ने जनता को आभार जताया कि मुझ पर विश्वास कर मुझे छेत्र का सेवा करने को मौका दिया,
यह जीत जनता की उम्मीदें और विश्वास कि जीत है कहकर लोगों को संदेश दिया पुष्पांजलि पैंकरा ने अपनी कार्ययोजना पर बात करते हुए बताया की वे अपने छेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़क,पानी के लिए विशेष रूप से लाभ दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगी,





