*लैलूंगा विकासखंड के सरपंचों ने चुना सरपंच शिवप्रकाश भगत बने सरपंच संघ के अध्यक्ष*
छत्तीसगढ़,रायगढ़ लैलूंगा

भारते के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
*लैलूंगा विकासखंड के सरपंचों ने चुना सरपंच शिवप्रकाश भगत बने सरपंच संघ अध्यक्ष
शशि सिदार कि खास लेख
जय जोहार इंडिया टी वी न्यूज लैलूंगा: लैलूंगा विकाश खंड से सर्व सरपंच ने बिरसिंघा के सरपंच शिवप्रकाश भगत को सरपंच संघ अध्यक्ष चुने, प्राप्त जानकारी अनुसार सभी लैलूंगा ब्लॉक के सरपंच ने दिनांक 24/03/25 को सुश्रुतवन में बैठक आहुहूर्त किए,वहीं सभी सरपंचों ने अपनी राय लेते हुए कहा कि हमें चुनाव नहीं कराना चाहिए,एकजुटता का परिचय देना होगा कहकर अपना परिचय दिया,ना ही कोई भेद भाव से सरपंच संघ अध्यक्ष चुनेंगे सब कि सोच एक होना चाहिए यहीं सोचकर सभी सरपंचों ने सर्वसहमति से शिव प्रकाश भगत को सरपंच संघ अध्यक्ष चुने,वहीं सभी सरपंचों ने शिवप्रकाश भगत को बधाई दिए एवम सरपंच संघ लैलूंगा कार्यकारी अध्यक्ष -श्रीमती शकुन्तला भगत जी, ग्राम पंचायत रूपडेगा सरपंच संघ लैलूंगा उपाध्यक्ष कमलेश दिवान ग्राम पंचायत मुकड़ेगा, कु.सुशीला राठिया ग्राम पंचायत बरडीह सरपंच,श्रीमती शकुन्तला कुजूर , ग्राम पंचायत खम्हार, काशींराम नाग ग्राम पंचायत बहमा सरपंच,सरपंच संघ सचिव सधनराम नाग ग्राम पंचायत मुड़ागाव सरपंच ,सरपंच संघ लैलूंगा सह सचिव -श्रीमती कुसुम खलखो ग्राम पंचायत कमरगा सरपंच ग्राम पंचायत कमरगा,कोषाध्यक्ष -श्री नम्बरसाय भगत,ग्राम पंचायत झारामा सरपंच इन सभी को सर्व सरपंचो द्वारा चुना गया

