मुख्य समाचार
केन्दाटिकरा(रूडूकेला) में श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार और पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया
छत्तीसगढ़, रायगढ़, लैलूंगा
जय जोहर इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
शशि सिदार की खास लेख
लैलूंगा: (रूडुकेला)केन्दाटिकरा में पहुंचे विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार, कथाकार महेंद्र शर्मा जी के मुखारबिंदु से लोगों को आनंदित किए और कथा के बारे मे बताए,गोवर्धन पूजा में श्री कृष्ण की बाल लीला मुख्य रूप से इंद्र के अहंकार को दूर करने के लिए है। ब्रजवासियों ने इंद्र को प्रसन्न करने के लिए पूजा की तैयारी की थी, लेकिन श्री कृष्ण ने उन्हें गोवर्धन पर्वत की पूजा करने को कहा। इंद्र को नाराज होकर भारी वर्षा भेजी, जिससे ब्रजवासी परेशान हो गए। श्री कृष्ण ने कनिष्ठ अंगुली पर गोवर्धन पर्वत को उठाया और ब्रजवासियों को बचा लिया, जिससे इंद्र का घमंड टूट गया, और माखन चोरी का वर्णन किया
किस तरह से माखन चोरी कर के ग्रहण करते हैं गोपी के माखन को श्री कृष्ण जी ने कम्मन दास के साथ चोरी कर माखन ग्रहण करते हैं, जब श्री कृष्ण माखन ग्रहण कर करते रहते हैं उसी समय गोपी आ जाते हैं और श्री कृष्ण जी तो माखन ग्रहण कर के निकल जाते हैं परंतु कम्मन दास पकड़ा जाते हैं और उन्हें ही पकड़े जाने से डंडों से पीटते हैं और उनको कोई पीड़ा नहीं होती है इस प्रकार से कथा सुनाते हैं इस श्रीमद् भागवत कथा को सुनने के लिए माननीय विद्यावती सिदार जी क्षेत्रीय विधायक लैलूंगा, माननीय सत्यानंद राठिया जी पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, श्रीमान विनय जायसवाल जी जनपद सदस्य पाकरगांव ,महाकुल समाज के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री माननीय गोविंद यादव जी प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री चूड़ामणि यादव जी, श्री थबीरो यादव जी,मोहन यादव जी, डॉ. करुणा यादव जी, उपाध्यक्ष अधिवक्ता संघ पत्थलगांव महाकुल युवा गौरव मंच प्रमुख, श्रीमान धनवंत यादव जी एवं टीम, माननीय डॉक्टर रक्षपाल गुप्ता जी प्रदेश महामंत्री कोलता समाज, मनोज गडतिया जी स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक लैलूंगा, एवं सभी समाज के श्रद्धालु भक्तगण हजारों की संख्या में श्रीमद् भागवत कथा का अमृत रसपान करते हुए अपनी व्यस्तम समय को छोड़ केन्दाटिकरा को कृतार्थ किये एवम श्रीमद् भागवत कथा आयोजन करने वाले सभी ग्रामवासियों को और वहां उपस्थित सभी सम्मानिय श्रद्धालु भक्त जनों को ने धन्यवाद ज्ञापित किए,

