“मेरी माटी मेरा देश” के तत्वधान में प्राथमिक एवम् माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षक व बच्चों द्वारा गांव में जागरूकता रैली निकाली गई…….. ग्रामीणों द्वारा आरती दिखा कर किया स्वागत…..
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे आगे सबसे पहले खबर……
“मेरी माटी मेरा देश” के तत्वधान में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षक व बच्चों द्वारा गांव में जागरूकता रैली निकाली गई………
रायगढ़/धरमजयगढ़/कीदा:- (जय जोहार इंडिया TV) आज 25 सितंबर 2023 को ग्राम कीदा में प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला के सभी शिक्षक समेत सभी बच्चों के साथ “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत रैली का आयोजन किया गया। रैली में देशभक्त ,वीर शहीदों की गाथाओं का बैनर ,पोस्टर ,नारा लगाते हुए रैली निकाल कर विद्यालय से प्रत्येक मोहल्ला में होते हुए गांव का भ्रमण करें एवं गांव में जगह-जगह पर रैली का आरती पूजा किए गया। साथ ही वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी पालको द्वारा किया,और शाला प्रबंध समिति के सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे,

गांव में इस जागरूकता रैली अभियान को ग्रामीणों मातृ शक्ति ने मिट्टी एवम अन्न चढ़ावा और आरती के साथ स्वागत किए, आरती करने वाले ग्रामीण मातृ शक्ति – झुलबाई खड़िया, रोहिणी राठिया, कलेश्वरी सार्थी, बद्री प्रसाद निषाद, संतोषी सिंह, जमुना राठिया, शानू गुप्ता, सुमिला राठिया, सुकांति राठिया, राजेश्वरी निषाद,पंचमणि राठिया, एवम् अन्य कई ग्रामीणों द्वारा रैली को आरती से सम्मान देकर स्वागत किया गया।
जिसमे माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक ,अमृत खलखो, शिक्षक ओम प्रकाश राठिया, शिक्षक सूरज देव नायक, शिक्षक जब्लू एक्का , शिक्षक ओमप्रकाश राठिया, प्राथमिक विद्यालय प्रधान पाठक सुखनाथ राठिया, एवम् शिक्षिका आरती गुप्ता,की रैली में मौजूदगी रही।। और बहुत ही सुंदर ढंग से रैली निकाल कर गांव में जागरूक किया गया।

