मुख्य समाचार
खुशी के माहौल में आया था शामिल होने “खुद के घर मे छाई गम की बादल… सड़क हादसे में युवक की मौत
देश प्रदेश के खबर के लिए बने रहे हमारे चैनल पर

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
खुशी के माहौल में आया था शामिल होने “खुद के घर मे छाई गम की बादल… सड़क हादसे में युवक की मौत
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल jaijoharindiatv.com धरमजयगढ़ रायगढ़- धरमजयगढ़ क्षेत्र से एक दर्दनाक दुखद ख़बर सामने आई है। जहां एक बाइक चालक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है बताया जा रहा है मृतक अपने किसी पहचान के यहाँ शादी समारोह में शिरकत करने आया था और बारात में शामिल होने के बाद अपने गृहग्राम रुवांफूल जा रहा था उसी दौरान कापू मार्ग में दर्दनाक घटना घट गई।बता दें, युवक रूंवाफूल गांव का रहने वाला था जिसका नाम हीर सिंह बैगा पिता भोगसिंह बैगा आयु करीब 30 वर्ष जानकारी सामने आई है। खबर मुताबिक युवक धरमजयगढ़ के झूलनबर मोहल्ले में बारात में शामिल होने आया था और गांव के सरपंच की बाइक लेकर वापस अपने घर रुवांफूल जा रहा था तभी शराब दुकान के आगे स्थित बंजारी मंदिर के आस पास बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिरकर गंभीर चोटिल हो गया। संभवतः शरीर मे जबरदस्त चोट आने से उसकी मौत हो गई । फिलहाल पुलिस युवक की मौत के घटनाक्रम को लेकर आगे की आवश्यक कार्यवाई कर रही है।।

