मुख्य समाचार
78 वें गणतंत्रता दिवस मल्हानवाड़ा हाई स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया
मध्यप्रदेश नर्मदापुरम

अर्जुन सारसर की लेख रिपोर्ट- जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
78 वें गणतंत्रता दिवस मल्हानवाड़ा हाई स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया
जय जोहार इंडिया TV
मध्यप्रदेश नर्मदापुरम – ग्राम मल्हानवाड़ा हाई स्कूल प्राचार्य द्वारा ध्वजारोहण अभिवादन किया गया ,
78 वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को बड़े उत्साहित प्रसन्नता एवं धूमधाम से मनाया गया,
जिसमे स्कूल के सभी शिक्षकों एवम् -छात्र-छात्राएं और हजारों की संख्या में ग्रामवासीयो के साथ अतिथिगण उपस्थित रहे
श्री इंदेंश पुरी गोस्वामी प्राचार्य, कुमारी ताहिरा बानो, श्रीमती विनीता दीवान, रजनी वाला दुबे, श्री घनश्याम जी साहू, श्रीमती नम्रता महलगमेवा, श्री बालकिशन कुमरे, ख्यालीराम पटेल, हरि बाई नरवरे, श्रीमती नीता कुशवाहा, पुष्पा आर से, श्रीपति राम धुर्वे, आनंद रावत, रामनारायण गुप्ता संतोष पटेल ग्राम कोटवार सोमनाथ मेहरा, भैया साहब पटेल नेताजी, मीडिया प्रभारी अर्जुन सारसर, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त कार्यक्रम मनाया गया।।

