मुख्य समाचार
होली पर्व शांति एवं सौहार्द्र से मनाने की अपील- खेम साहू महामंत्री भाजपा चपले मंडल
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल
होली पर्व शांति एवं सौहार्द्र से मनाने की अपील- खेम साहू महामंत्री भाजपा चपले मंडल
सुरेन्द्र डनसेना जी की रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज jaijoharindiatv.com धरमजयगढ़ भूपदेवपुर- होली के पर्व को देखते हुए अपर जिला अधिकारी वित्त-राजस्व व पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के निर्देशानुसार सयुंक्त रूप से भूपदेवपुर पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र के संभ्रांत नागरिको एवं जनप्रतिनधियों के साथ बैठक की। इस सुचना के दौरान *भाजपा चपले मंडल के महामंत्री खेम साहू जी* ने लोगो से होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। कहा की अगर कोई इस दौरान किसी प्रकार की अराजकता फैलाने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें जिससे समय रहते उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके *महामंत्री खेम साहू* ने त्योहार मनाने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो उस समस्या से अवगत कराने को कहा या कोई भी सकारात्मक सुझाव हो तो मिडिया के माध्यम से उसके बारे में भूपदेवपुर पुलिस को सुचना देवें जिससे उसका निस्तारण किया जा सके।
किसी भी व्यक्ति के द्वारा होली के दौरान अराजकता फैलाने की सूचना देने पर पुलिस को उन पर कठोर कार्यवाही करने को कहा बिजली पानी साफ-सफाई गंदगी या अशांति फैलाने समेत अन्य समस्या के बारे में बताने पर भूपदेवपुर थाना प्रभारी रामकिंकर यादव जी को या अन्य अधिकारियों से उसका निराकरण करने का निवेदन किया भूपदेवपुर थाना में भी संभ्रांत गणमान्य व्यक्तियों व जनप्रतीनिधियों के साथ शांति समति की बैठक कर होली का पर्व को शांति से मनाने की अपील की वही क्षेत्र के जनताओं से किसी भी प्रकार के अराजकता हुआ व माहौल को खराब करने वाले व्यक्तियों के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए कहा गया *महामंत्री खेम साहू* द्वारा आचार संहिता के निर्देश का पालन करते हुए क्षेत्र के आम जनताओ से इस महापर्व होली त्योहार को रंग गुलाल से खेलने की अपील किया। और किसी प्रकार की अभद्र, दारू, मांस-मटन दंगा फसाद या डीजे न बजाने, रोड में अनावश्यक चंदा न मांगने , जबरन महिलाओं को रंग गुलाल न लगाने होली में कालिख व कीचड़ का उपयोग न करने शराब पीकर वाहन ना चलाने व रात्रि में 10 बजे से पहले होलिका दहन करने के संबंध में चर्चा कर शांति पूर्वक होली पर्व मनाने की अपील की गई।।
विज्ञापन👇👇

