मुख्य समाचार
कमला चूड़ामणि पैंकरा ग्राम पंचायत कुंजारा के लिए सरपंच पद हेतु नामांकन दाखिल कर लड़ रहे चुनाव, गांव बैगा होने से वजह से मिल रहा अपार सहयोग
छत्तीसगढ़

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
कमला चूड़ामणि पैंकरा ग्राम पंचायत कुंजारा के लिए सरपंच पद हेतु नामांकन दाखिल कर लड़ रहे चुनाव, गांव बैगा होने से वजह से मिल रहा अपार सहयोग
शशि सिदार की खास लेख
लैलूंगा: कमला चूड़ामणि पैंकरा ग्राम पंचायत कुंजारा के लिए सरपंच पद हेतु नामांकन दाखिल कर लड़ रहे चुनाव, गांव बैगा होने से वजह से मिल रहा अपार सहयोग गांव में सबसे उपर चल रहे नाम, कमला की पति चुडामणि पैंकरा शांत स्वभाव व अच्छे गुणवत्ता की मोहताज में अपना नाम पहले नंबर में चलते नजर आ रहे हैं,
और गांव की जानता भी यहीं चाह रही है कि गांव में विकाश करने के लिए सरपंच को भारी मतों से विजय करेगें यहीं चर्चा सब की जुबान में, गांव में पूर्व से ही ग्राम बैगा रह कर नाम कमाएं हैं।।

