मुख्य समाचार
गोंड समाज का छाल तहसील स्तर सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, आर्थिक विकास के लिए बैठक संपन्न,
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, छाल, (कीदा)

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
गोंड समाज का छाल तहसील स्तर सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, आर्थिक विकास के लिए बैठक संपन्न,
जय जोहार इंडिया TV रायगढ़/धरमजयगढ़/छाल कल दिनांक 29/9/2024 दिन रविवार को एड़ुकला में गोंड समाज तहसील-छाल का आवश्यक बैठक रखा गया जिसमें सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, आर्थिक विकास और सामाजिक एकजुटता, सगा जागृति के संबंध में चर्चा-परिचर्चा की गई, हमारे गोंड समाज के युवा, मातृशक्ति, पितृशक्ति सहित बड़ी संख्या में गोंड समाज के लोग इकट्ठे होकर एकजुटता से आगे बढ़ने का संकल्प लिये।
द्वितीय सत्र में भोजन पश्चात विश्व संस्कृति की जननी महान “गोंडी संस्कृति” के बारे में तिरुमाल कांशीराम जगत एवं शौकी लाल नेताम द्वारा सभी गोंड जनों को बताया गया एवं प्रचार-प्रसार हेतु निवेदन किया गया।

बैठक में क्षेत्र के गोंड समाज के प्रभाकर सिंह मरावी, देव सिंह मरावी, शिवसिंह मरावी, शौकी लाल नेताम, कॉंशीराम जगत, रोहित कुमार, अमर सिंह नेताम, सेतराम मरावी, कृपा सिंह मरावी, खिलावन सिंह मरावी, जुगुत राम पोर्ते, रामायण सिंह नेताम, कु.मालती मरावी, गामिनी मरावी, हरिप्रिया मरावी, मुस्कान मरावी, सुशीला मरावी, पूर्णिमा मरावी, श्रीमती गौरी जगत, श्यामबाई मरावी, बालमती मरावी, केवराबाई जगत, मोंगराबाई मरावी, सनकुंवर मरावी, संतोषी बाई मरावी, लक्ष्मी बाई मरावी,नाथलदाई मरावी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्तियां उपस्थित रहे।
जय बुढ़ादेव
जय गोंड गोंडी गोंडवाना 🌏

