मुख्य समाचार
छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.. पतरापारा के विजय माध्यमिक शाला का था छात्र.. पुलिस जांच में जुटी…आगे पढ़े
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
मिशन स्कूल के 9वीं क्लास का छात्र ने लगाया फांसी, आत्महत्या से पहले 112 मे फ़ोन कर दिया सुचना
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com रायगढ़/धरमजयगढ़:- धरमजयगढ़ क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही हैं यहाँ विजय उच्चतर माध्यमिक शाला का छात्र संतोष नगर के पीछे खेत मे नीम पेड़ पर 2 गमछे को बांध फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना आज सुबह करीब 10-11 बजे का हैं ज़ब पुलिस सहायता नंबर 112 पर इसी युवक गोपी राठिया द्वारा फ़ोन किया गया जहाँ उसने बताया कि वह आत्महत्या का प्रयास कर रहा हैं तब तत्काल 112 टीम युवक गोपी राठिया कि तलाश मे जुट गई। घटनास्थल नहीं मिलने के कारण पुलिस द्वारा कई बार युवक को फ़ोन किया गया जिसके बाद युवक द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया तब कड़ी खोजबीन के बाद ज़ब घटना स्थल मिला तब वहा गोपी राठिया मृत पाया गया जहाँ युवक का स्कूल बैग गिरा हुआ था जिसका जाँच करने पर स्कूल कि किताबें और मिशन स्कूल का ड्रेस पाया गया तब स्कूल जाकर पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि युवक का नाम गोपी राठिया हैं यह बरौद का निवासी हैं और वर्तमान मे यह धरमजयगढ़ के पोटिया गाँव मे अपने रिस्तेदारो के यहाँ रहा था। जानकारी मिलने के बाद युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया हैं घटना का असली कारण अब तक सामने नहीं आ पाया हैं जिसकी जांच धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा की जा रही हैं

