मुख्य समाचार
धरमजयगढ़ मुख्यमार्ग निर्माण में अधिकारियों के दावे खोखले नजर आ रहे…..ग्रामीण आक्रोश
JAI JOHAR INDIA TV

सबसे तेज न्यूज नेटवर्क JAI JOHAR INDIA TV न्यूज
धरमजयगढ़ मुख्यमार्ग निर्माण में अधिकारियों के दावे खोखले नजर आ रहे…..ग्रामीण आक्रोश
रायगढ़/धर्मजयगढ़ :- श्रीजी इंफ्रा को धर्मजयगढ़ मुख्यमार्ग निर्माण कार्य का ठेका मिला है जिसमे श्रीजी इंफ्रा द्वारा डामरीकरण का कार्य विनायक कंट्रक्शन को पेटी में दिया गया है जहा विनायक कंट्रक्शन द्वारा मार्ग निर्माण में भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नही छोड़ रहा है जहां-जहां मार्ग निर्माण किया गया है उसका गुणवत्ता विहीन कार्य किसी से छुपा नही है कही पेटी ठेकेदार विनायक द्वारा श्रीजी इंफ्रा कंपनी को ब्लैकलिस्ट करवाने के फिराक में तो नही, एक तरफ अधिकारी बोल रहे की एक बार इसी रोड़ में घटिया निर्माण की वजह से अधिकारी सस्पेंड हो चुके है जिसे ध्यान में रखते हुए हम खुद कार्यस्थल में खड़े होकर मार्ग का गुणवत्ता से निर्माण करवा रहे है और जहां गलत मटेरियर डला है उसको उखड़वा रहे है और अच्छे से कार्य करवा रहे पर अगर जमीनी स्तर से देखा जाए तो उनके दावे गलत साबित हो रहे है।
आपको बतादे कि हाटी से कूड़ेकेला मार्ग निर्माण जो की लगातार विवादो के बीच फंसा हूंआ है यहां मार्ग निर्माण में जीएसबी से लेकर डामर तक का कार्य में भारी लापरवाही बरती गई है क्योंकि सड़क का खसकना कही ना कही घटिया जीएसबी और उसे ठेकेदार द्वारा अच्छे से कांपेक्ट नही किया गया होगा जिससे इस मार्ग में जगह जगह सड़क के डामर खसक जा रहे है वही मार्ग के बीच बीच में गद्दे और डामर उखड़ गए है जिससे मार्ग की गुणवत्ता की क्वालिटी दिखाई दे रहे है ठेकेदार और धर्मजयगढ़ पीडब्ल्यूडी के अधिकारी द्वारा जितने भी अच्छे और बेहतर गुणवत्ता से मार्ग निर्माण कराने की बात करते हुए दावा कर रहे है उसका जमीनी हकीकत किसी से छुपा नही है ग्रामीणों का कहना है को महज कुछ ही दिन बचे है ठेका समाप्त होने है अब देखना है की रोड़ बनने की अपेक्षा जो बना है कितना उखड़ने से बच सकता है ,
हमारे संवाददाता द्वारा इसके बारे में और अधिक जानकारी लेने के लिए धर्मजयगढ़ पीडब्ल्यूडी एसडीओ गणेश राम शर्मा से फोन के माध्यम से संपर्क करना चाहा तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।।
वही ग्रामीणों की कहना है की गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण हो रही है..और प्रशासन मौन है।।

