मुख्य समाचार
आदिवासी राठिया समाज ने अपने नव निर्वाचित सांसद विधायक की स्वागत अभिनंदन समारोह संपन्न
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
आदिवासी राठिया समाज ने अपने नव निर्वाचित सांसद विधायक की स्वागत अभिनंदन समारोह संपन्न
छत्तीसगढ़/रायगढ़/धरमजयगढ़:- जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क, छत्तीसगढ़ राज्य में कई जिले में बसे आदिवासी राठिया कंवर समाज निवास करते आ रहे है।
वही रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा एवम् लैलूंगा विधानसभा और कोरबा जिला के रामपुर विधानसभा भी राठिया समाज की बहुल क्षेत्र है।
वही 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में धरमजयगढ़ से श्री लालजीत राठिया जी ने तीसरी बार कांग्रेस की टिकट से जीत दर्ज की, रामपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की टिकट से पहली बार श्री फूलसिंह राठिया जी ने विधायक जीत दर्ज की है।
वही देश के सबसे बड़े पंचायत, 2024 की लोकसभा चुनाव में 46 साल बाद रायगढ़ लोकसभा से राठिया कंवर समाज को भाजपा से मौका मिला और वह श्री राधेश्याम राठिया जी भारी मतों से जीत दर्ज की है।

ठाकुर देव ट्रस्ट चंद्रशेखर पुर, राठिया कंवर विकास समिति, भारतीय चंद्रवंशी कंवर, राठिया समाज उत्थान समिति।

